गंगनानी में पार्किंग निर्माण हेतु बीआरओ को विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश
उत्तरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गंगनानी क्षेत्र में बढ़ती पार्किंग आवश्यकताओं को देखते हुए जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान की उपस्थिति में बीआरओ अधिकारियों के साथ बैठक की। चारधाम यात्रा के दौरान गंगनानी के गर्मकुंड में स्नान हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिससे वाहनों के सड़क किनारे खड़े होने पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।
जिलाधिकारी ने बीआरओ को गंगनानी में उपयुक्त स्थान चिन्हित कर पार्किंग निर्माण की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि यात्रा सीजन में यातायात सुचारू रहे और जाम की समस्या से राहत मिल सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, कमांडर बीआरओ राजकिशोर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।