विकास भवन में हुई जनपद स्तरीय योजनाओं व बेस्ट प्रैक्टिसेज की समीक्षा

उत्तरकाशी। विकास भवन उत्तरकाशी में मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह की अध्यक्षता में जनपद की सभी योजनाओं एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। सीडीओ ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम में अक्टूबर 2025 तक बी, सी व डी श्रेणी में कमजोर प्रगति वाले विभागोंकृविशेषकर बाल विकास व स्वास्थ्य विभागकृको सुधार के निर्देश दिए। जिला योजना, राज्य सेक्टर व केंद्र पोषित योजनाओं में उपलब्ध धनराशि का समयबद्ध व्यय सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी को एससी/एसटी बहुल क्षेत्रों में प्रशिक्षण कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए गए। जल संस्थान, जल निगम और पीएमजीएसवाई को पेयजल योजनाओं एवं सड़कों से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।