21वीं प्रादेशिक राइफल, रिवाल्वर और पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ

पौड़ी। श्रीनगर स्थित एसएसबी की केदार फायरिंग रेंज में उत्तराखण्ड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी राइफल, रिवाल्वर और पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का शुभारम्भ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने उद्घाटन घोषणा के साथ किया। समारोह में विभिन्न जनपदों एवं वाहिनियों के टीम प्रबंधकों का परिचय कराया गया, जिसके बाद प्रतिभागियों ने मंच पर सलामी दी और खेल भावना, अनुशासन व निपुणता के साथ भाग लेने की शपथ ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस कर्मियों के लिए शस्त्र संचालन की दक्षता अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसे बढ़ाने के लिए पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड प्रतिवर्ष ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में जनपद पुलिस की 10, पीएसी/वाहिनी की 3 और आईआरबी की 2 सहित कुल 15 टीमें भाग ले रही हैं। लगभग 150 प्रतिभागी राइफल, रिवाल्वर और पिस्टल वर्गों में अपनी दक्षता का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता संचालन हेतु सभी व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित रूप से सुनिश्चित की गई हैं।