पौड़ी में किलकारी मोबाइल सेवा के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

पौड़ी। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पौड़ी में किलकारी मोबाइल सेवा के तहत राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को बताया कि किलकारी एक निःशुल्क स्वास्थ्य आधारित मोबाइल सेवा है, जो गर्भावस्था के चौथे महीने से लेकर बच्चे के एक वर्ष की आयु तक साप्ताहिक ऑडियो संदेशों के माध्यम से उपयोगी स्वास्थ्य जानकारी प्रदान करती है। गर्भवती महिला को स्वास्थ्य केंद्र में पंजीकरण कराने के बाद आरसीएच पोर्टल में जानकारी दर्ज की जाती है, जिसके उपरांत लाभार्थी को 1600403660 से कॉल प्राप्त होने लगती है। कॉल मिस होने पर संदेश 14423 डायल कर पुनः सुने जा सकते हैं।
सीएमओ डॉ. शिव मोहन शुक्ला ने कहा कि यह सेवा गर्भवती महिलाओं के लिए अत्यंत लाभकारी है और इसकी पहुंच बढ़ाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। एसीएमओ डॉ. पारुल गोयल ने सभी ब्लॉक स्तर के प्रतिभागियों को अपने क्षेत्र में किलकारी सेवा का अधिकतम प्रचार करने और गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण बढ़ाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में सिद्धांत मेहरा, मनीष भट्ट, निम्मी कुकरेती, दिनेश शाह, दीपक खसुली सहित सभी ब्लॉकों से आए बीपीएम, डाटा एंट्री ऑपरेटर और आशा कॉर्डिनेटर मौजूद रहे।