ऋषिराम शिक्षण संस्थान के नन्हे-मुन्नों ने किया शैक्षिक भ्रमण
उत्तरकाशी। गुरुवार को ऋषिराम शिक्षण संस्थान के प्ले ग्रुप से यू.के.जी. तक के नन्हे विद्यार्थियों ने शिक्षकों के साथ एन.आई.एम. (छप्ड) का शैक्षिक भ्रमण किया। बच्चों ने विज्ञान, प्रकृति और दैनिक जीवन से जुड़ी गतिविधियों को रोचक तरीके से सीखा। खेलकूद, चित्रकारी और समूह गतिविधियों में भाग लेकर उन्होंने खूब आनंद लिया। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस प्रकार के भ्रमण बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं, जिससे उनमें आत्मविश्वास और सीखने की प्रवृत्ति बढ़ती है।