अवैध चरस की तस्करी करते युवक को किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय के निर्देश पर मोरी पुलिस ने मंगलवार रात पुरोला रोड तिराह के पास वाहन संख्या यूके-07-एफबी-6126 से अवैध चरस परिवहन करते हुए चौनू लाल पुत्र सूनू लाल, निवासी ग्राम धारा, जखोल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 273 ग्राम चरस (कीमत लगभग 55,000 रुपये) बरामद की तथा वाहन को सीज किया। आरोपी के विरुद्ध थाना मोरी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।