बीडीसी की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाए क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दे

उत्तरकाशी। विकास खंड नौगांव की बीडीसी बैठक में नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की। बुधवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की उपस्थिति में ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सड़क, पेयजल, बिजली, मनरेगा, शिक्षा और बागवानी जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा हुई।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने पीएमजीएसवाई के तहत नगांण-कुर्सिल मार्ग की घटिया गुणवत्ता, जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों, और देवराणा पम्पिंग योजना में देरी पर नाराजगी जताई। प्रमुख सरोज पंवार ने पीएमजीएसवाई के ईई के स्थानांतरण और कार्यों की जांच का प्रस्ताव पारित किया। विधायक संजय डोभाल ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेड़ों को पहले स्थानीय हकदारों को देने की बात कही। बैठक में कृषि और उद्यान विभागों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। प्रमुख ने सभी अधिकारियों को समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जल जीवन मिशन से संबंधित अड़चनों को शीघ्र दूर करने पर बल दिया। बैठक में सीडीओ, एसडीएम, जिला अधिकारी, जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।