शिविर में दी विधिक अधिकारों की जानकारी

श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी द्वारा आवास विकास मैदान, श्रीनगर में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल न्यायाधीश नाज़िश कलीम ने किया। शिविर में नशामुक्ति और न्यायिक जागरूकता विषयक लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। आमजन को विधिक अधिकारों, महिला व बाल संरक्षण, श्रमिक कानूनों और निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर ’मेयर आरती भंडारी’, ’एसडीएम नूपुर वर्मा’ सहित अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहे।