भालू के हमले में एक महिला गंभीर, दूसरी घायल

रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि क्षेत्र के ग्राम बनियाड़ी के जंगल में घास लेने गई दो महिलाओं पर भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें मीना देवी (52) गंभीर और लक्ष्मी देवी (53) सामान्य रूप से घायल हुईं। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के निर्देश पर पुलिस, राजस्व एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुँचाया गया, जहाँ दोनों का उपचार चल रहा है। डीएम ने वन विभाग को क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। प्रशासन ने ग्रामीणों से जंगल में समूह में जाने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की।