बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला है हमारी संस्कृति, सृजन और उत्साह का संगम: आरती भंडारी

बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला है हमारी संस्कृति, सृजन और उत्साह का संगम: आरती भंडारी
 
 
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / प्रदीप कुमार,
श्रीनगर गढ़वाल।  बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के अंतर्गत श्रीनगर में आयोजित विविध आयोजनों ने नगर की संस्कृति, रचनात्मकता और उत्साह को जीवंत कर दिया। बेबी शो प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्नों की मुस्कान और मासूम अदाओं ने सबका दिल जीत लिया। 0 से 3 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने आत्मविश्वास और चंचलता से मंच को रोशन किया। निर्णायक डॉ. गोविंद पुजारी, डॉ. विमल गुसाईं और डॉ. अंकिता गिरी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास और अभिभावकों में जुड़ाव की भावना को बढ़ाते हैं।
इसी क्रम में मेले की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या पूरी तरह श्रीनगर के युवाओं के नाम रही। प्रसिद्ध रंगकर्मी विमल बहुगुणा की पांडवानी प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रीनगर के सितारे प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में युवाओं ने गायन और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। यश मिश्रा, धैर्या बौठियाल, तनुज और प्राची विजेता रहे। रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सी.ए.नितिन अग्रवाल एवं नगर महापौर आरती भंडारी ने विजेताओं को सम्मानित किया। श्रीनगर का यह मेला संस्कृति, चेतना और नवाचार का सुंदर संगम साबित हुआ।
डॉग शो आयोजित
रविवार को आयोजित डॉग शो में पालतू कुत्तों की फुर्ती और अनुशासन ने दर्शकों को मोहित कर दिया। सुभाष चंद्र नेगी के गोल्डन रिट्रीवर ने चौंपियन डॉग का खिताब जीता। निर्णायक डॉ. उत्तम कुमार और टीम ने उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
आयुष बने मिस्टर श्रीनगर
वहीं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में युवाओं की फिटनेस और अनुशासन झलका। आयुष भारद्वाज ने मिस्टर श्रीनगर का खिताब अपने नाम किया, जबकि नसर आलम द्वितीय रहे। निर्णायकों ने कहा कि यह आयोजन युवाओं में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देता है।
पेंटिंग से दिया पर्यावरण का संदेश
इसी बीच रामलीला मैदान में वाल पेंटिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण विषय पर रंगों से संदेश दिया। छात्रों ने स्वच्छ भारत, जल संरक्षण और वृक्षारोपण जैसे विषयों को सजीव किया। निर्णायक डॉ.आलोक नेगी और अरविंद नेगी ने विद्यार्थियों की सृजनशीलता की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *