सचिव ने की वेस्ट से बेस्ट मॉडल की सराहना

देहरादून। राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण परिषद की सचिव मीनू शुक्ला पाठक तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर गुरूवार को देहरादून पहुंचीं। उन्होंने सहकारिता मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक में राज्य सहकारी संघ, राज्य सहकारी बैंक, रेशम फेडरेशन, मत्स्य सहकारी संघ एवं दुग्ध संघ की प्रगति रिपोर्ट देखी।
बैठक में राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप अन्न भंडारण योजना एवं बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के गठन पर सुझाव दिए गए। सचिव महोदय ने रेशम फेडरेशन की “कंप्लीट वैल्यू चेन” और “वेस्ट से बेस्ट” मॉडल की सराहना करते हुए इसे नवाचार का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। उन्होंने “घसियारी कल्याण योजना” को देशभर में अपनाए जाने योग्य मॉडल कहा। आगामी दिनों में वे दुग्ध समितियों, साइलेंज प्लांट व हरिद्वार की सहकारी इकाइयों का निरीक्षण करेंगी।