युवा महोत्सव में उभरकर आई नई प्रतिभाएँ, सीडीओ ने किया प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में प्रेक्षागृह पौड़ी में दो दिवसीय जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पहले दिन विद्यार्थियों ने चित्रकला, कहानी लेखन, कविता लेखन और विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। सचिन, हिमांशी, रघुवेंद्र और सिमरन रावत सहित कई प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र आगामी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सृजनशीलता को बढ़ावा देते हैं। महोत्सव के दूसरे दिन लोकगीत, लोकनृत्य और भाषण प्रतियोगिता आयोजित होगी। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।