निश्छल मित्रता की सीख देती है श्रीकृष्ण लीला

लंबगांव। प्रतापनगर क्षेत्र के कंडियालगांव में चल रही श्रीकृष्ण लीला के पांचवें दिन भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला का मंचन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण लीला से निष्काम कर्म, धर्म और सच्ची मित्रता की प्रेरणा मिलती है। लीला में कालिया नाग उद्धार प्रसंग का सुंदर मंचन किया गया, जिसमें श्रीकृष्ण ने यमुना में उतरकर कालिया नाग का उद्धार किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, समिति पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की।