श्रीविद्यामठ में त्रिदिवसीय पूर्णिमा महोत्सव आज से

वाराणसी। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के सान्निध्य में काशी के केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ में 3 से 5 नवंबर तक त्रिदिवसीय पूर्णिमा महोत्सव आयोजित होगा। प्रथम दिवस कवि सम्मेलन, द्वितीय दिवस नृत्य नाटिका और तृतीय दिवस भजन संध्या का आयोजन होगा। मीडिया प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि शंकराचार्य जी ने देवदीपावली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व भगवान शिव के प्रति देवताओं के आभार का प्रतीक है। आयोजन ब्रह्मचारी परमात्मानंद जी के मार्गदर्शन में होगा और प्रतिदिन शाम 4ः30 से 7 बजे तक चलेगा।