साइकिलिंग से बढ़ता है स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का भाव

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर पर्यटन विभाग की ओर से साइकिलिंग रैली का आयोजन किया गया। कंडोलिया पार्क से शुरू हुई रैली देवप्रयाग मार्ग होते हुए द्वारीधार तक निकाली गई, जिसमें 20 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि साइकिलिंग स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास का प्रतीक है। सीडीओ ने युवाओं से फिटनेस और प्रकृति संरक्षण में भागीदारी का आह्वान किया। जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने कहा कि पौड़ी क्षेत्र साहसिक पर्यटन के लिए अत्यंत उपयुक्त है।