बद्रीनाथ धाम की यात्रा व्यवस्था को श्रद्धालुओं ने बताया अभूतपूर्व

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। बद्रीनाथ धाम पहुंचे एक प्रतिष्ठित श्रद्धालु ने यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं को “अभूतपूर्व और प्रशंसनीय” बताया। उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने केवल सुना था कि यहां की यात्रा व्यवस्था उत्कृष्ट है, लेकिन स्वयं अनुभव करने पर पाया कि चमोली पुलिस का संचालन व व्यवस्थापन अनुकरणीय है। श्रद्धालु ने बताया कि बिना किसी बाधा या कठिनाई के दर्शन संपन्न हुए और मार्ग पर पुलिसकर्मी लगातार यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते रहे। उन्होंने सड़कों की सुचारु व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था के लिए चमोली पुलिस की तत्परता की सराहना की।