लोक परंपराओं को सहेजना हम सबकी जिम्मेदारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। गगवाड़स्यूं घाटी के देवलेश्वर महादेव मंदिर बलोड़ी में बैकुंठ चतुर्दशी मेले के अवसर पर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने देवलेश्वर महादेव के दर्शन कर जिले की सुख-समृद्धि की कामना की। जिलाधिकारी ने कहा कि यह मंदिर लोक परंपरा, लोककला और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने मंदिर परिसर में विरासत संरक्षण और सूचना-पट्ट लगाने की घोषणा की। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारी लोक संस्कृति और परंपराओं को सहेजना सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में आरती पुस्तिका का विमोचन और चक्रव्यूह नाट्य मंचन आकर्षण का केंद्र रहा।