वरिष्ठ नागरिकों को किया साइबर अपराधों के प्रति जागरूक

उत्तरकाशी। बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली मनेरी पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह तोमर के नेतृत्व में मनेरी क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी। पुलिस ने उन्हें साइबर ठगों से सतर्क रहने, अज्ञात कॉल पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने और किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत संपर्क करने की सलाह दी। इस दौरान पुलिस टीम ने एक बुजुर्ग को कंबल और खाद्य सामग्री भी वितरित की तथा सुरक्षा और सहयोग हेतु डायल 112 की जानकारी दी।