डेयरी फार्मिंग के प्रति पशुपालकों को किया जागरूक

लंबगांव। राज्य स्थापना रजत जयंती के अवसर पर पशुपालन विभाग प्रतापनगर द्वारा पट्टी ओण के मांजफ में डेयरी फार्मिंग थीम पर आधारित पशुपालक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ओमप्रकाश ने पशुपालकों को बद्री गाय के संरक्षण, संवर्धन और डेयरी फार्मिंग से स्व रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने पशुओं की बीमारियों जैसे खुरपका और लंपी स्किन से बचाव पर भी जानकारी दी। शिविर में 85 पशुपालकों की भागीदारी रही, जिनमें से 50 को निःशुल्क पशु औषधियाँ वितरित की गईं। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।