रुद्रप्रयाग में सहकारिता मेला 2025 में प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया प्रतिभाग

रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। गुलाबराय कीड़ा मैदान में चल रहे सहकारिता मेला 2025 के चौथे दिवस का शुभारंभ प्रदेश के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया। मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा ने सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल की सराहना करते हुए कहा कि सहकारिता मेले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ’आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को साकार कर रहे हैं। उन्होंने मेले में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और महिला समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रशंसा की। मंत्री ने कहा कि दुग्ध, मत्स्य और पशुपालन जैसी योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रही हैं। उन्होंने बताया कि ‘गोट वैली योजना’ और ‘मिलेट मिशन’ जैसी योजनाएं धरातल पर सफलतापूर्वक संचालित हैं, जिससे उत्तराखंड की पहचान देश-विदेश में मजबूत हो रही है। उन्होंने सभी को इगास बग्वाल और बूढ़ी दिवाली की शुभकामनाएं दीं। विजय कपरवाण ने कहा कि सहकारिता मेला किसानों और महिलाओं के लिए लाभकारी मंच साबित हो रहा है, जहां योजनाओं और संसाधनों की जानकारी एक ही स्थान पर मिल रही है।
इस अवसर पर बद्री-केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष विजय कपरवाण, महिला आयोग की उपाध्यक्ष ऐश्वर्या रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, जिला पंचायत सदस्य जयवर्धन कांडपाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।