महोत्सव में युवाओं ने दिखाया अपनी प्रतिभा का दमखम

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में विकासखण्ड पाबौ में एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्येष्ठ प्रमुख राजपाल सिंह गुसाईं ने दीप प्रज्वलित कर किया। महोत्सव में युवाओं ने लोकसंस्कृति, साहित्य और कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सामूहिक लोकगीत प्रतियोगिता में महिला मंगल दल छानी प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज जगतेश्वर द्वितीय और आरआईसी चिपलघाट तृतीय रहे। लोकनृत्य में आरआईसी बिडोली प्रथम रहा। भाषण में रोहित भंडारी, कहानी लेखन में आरुषि और चित्रकला में ऋषभ प्रथम रहे। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र फोनिया, खंड विकास अधिकारी धूम सिंह कोहली, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आदेश बहुगुणा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह ने किया।