रजत जयंती आयोजन से दूर रखे जाने पर आंदोलनकारी नाराज

थराली। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति/राज्य निर्माण सेनानी रजि. उत्तराखंड-दिल्ली ने राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ को रजत जयंती के रूप में मनाने की सरकार की घोषणा का स्वागत किया है, लेकिन आयोजनों से आंदोलनकारियों को दूर रखने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने चेतावनी दी है कि यदि नवंबर के प्रथम सप्ताह तक आंदोलनकारियों की लंबित मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया तो 7 नवंबर से देहरादून में आंदोलन शुरू किया जाएगा।
रावत ने कहा कि राज्य गठन आंदोलनकारियों के बलिदान से संभव हुआ, लेकिन आज भी वे उपेक्षा का शिकार हैं। उन्होंने राज्य निर्माण सेनानियों को संवैधानिक दर्जा, पेंशन, आरक्षण, आश्रितों को रोजगार व छूटे आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण जैसी मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग की। समिति के अनुसार, आंदोलनकारी 7 नवंबर को सुबह 10 बजे राजभवन के निकट राज्य अतिथि गृह पर एकत्र होकर अपनी मांगों के समर्थन में हुंकार भरेंगे।