सरदार पटेल की जयंती पर दून पुलिस ने लगाई जागरूकता की पाठशाला

देहरादून। “लौह पुरुष” सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में दून पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इस क्रम में गुरूवार को “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस टीमों ने स्कूलों, कॉलेजों, छात्रावासों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर छात्र-छात्राओं व आमजन को राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण संरक्षण, महिला सुरक्षा, साइबर अपराधों से बचाव एवं नशा मुक्त समाज के निर्माण जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को हेल्पलाइन नंबरों 112 (आपातकालीन सहायता), 1090 (महिला हेल्पलाइन), 1930 (साइबर अपराध), 1078 (बाल सहायता) और 181 (महिला सशक्तिकरण) कृ के उपयोग और महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए पुलिस ने साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी और सोशल मीडिया उपयोग से संबंधित व्यवहारिक सुझाव साझा किए।
साथ ही, नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से चर्चा करते हुए युवाओं को नशामुक्त जीवन अपनाने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस ने स्कूली बच्चों के साथ रैलियाँ निकालकर जनसंदेश दिया कि एकजुटता, ईमानदारी और जागरूकता ही सशक्त भारत की नींव हैं।