राज्य के 45 हजार अभिदाताओं के लिए आयोजित हुई अदालत

देहरादून। महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) उत्तराखंड, देहरादून के कार्यालय में गुरुवार को कौलागढ़ स्थित ऑडिट भवन में सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) अदालत का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य पारदर्शिता, लोककल्याण और उत्तरदायी प्रशासन को बढ़ावा देना था। महालेखाकार मो. परवेज़ आलम ने बताया कि यह अदालत राज्य के लगभग 45,000 अभिदाताओं से जुड़े मामलों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि जीपीएफ सरकारी कर्मचारियों के विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। आयोजन में 300 डीडीओ, 200 अभिदाता और वित्त विभाग व कोषागार के अधिकारी उपस्थित रहे। मौके पर शिकायतों के समाधान हेतु सहायता काउंटर स्थापित किए गए तथा पात्र अभिदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।