सचिव ने किया विधिक सेवा केंद्र का निरीक्षण

पौड़ी। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नाजिश कलीम ने जिला चिकित्सालय पौड़ी में स्थित विधिक सेवा एवं सहायता केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र पर आम जनता को दी जा रही विधिक सेवाओं और परामर्श सुविधाओं की जानकारी ली तथा सेवा गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए। सचिव ने सुनिश्चित किया कि प्रत्येक आगंतुक को निःशुल्क कानूनी परामर्श और अधिकारों की जानकारी उपलब्ध हो। उन्होंने नागरिकों से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।