उत्तराखण्ड के 25 वर्ष पूर्ण होने पर देवभूमि रजत उत्सव का भव्य शुभारम्भ
हरिद्वार। उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा रोड़ीबेलवाला पार्किंग स्थल पर आयोजित ’तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव’ का शुभारम्भ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं शंखनाद के साथ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस मौके पर सांसद नरेश बंसल ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान का परिणाम है। आज यह गर्व का विषय है कि प्रदेश अपने 25 वर्ष पूर्ण कर निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार और पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रहा है। राज्य में 8 मेडिकल कॉलेज खुले हैं, सभी सड़कों को ऑलवेदर रोड से जोड़ा गया है और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है।

उन्होंने बताया कि विगत चार वर्षों में 25 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है तथा वित्तीय प्रबंधन में उत्तराखण्ड को हिमालयी राज्यों में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। प्रदेश ने समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून और भू-कानून लागू कर देश में उदाहरण प्रस्तुत किया है।
कार्यक्रम में ’राज्य आंदोलनकारियों’ को सम्मानित किया गया तथा ’डिजिटल प्रदर्शनी’ का शुभारम्भ किया गया, जिसमें राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। साथ ही विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाई।
कार्यक्रम में मेयर किरन जैसल, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक आदेश चौहान, आईजी राजीव स्वरूप, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, डीजी सूचना बंशीधर तिवारी सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।