हमारी सरकार ’’फाइलों में नहीं, बल्कि चलती है फैसलों में’’ यही फर्क है हममें और विपक्ष में: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में किया 85.14 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

देहरादून/पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को “अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025” के उपलक्ष्य में पिथौरागढ़ में आयोजित सहकारिता मेले का शुभारंभ किया।इस अवसर पर उन्होंने जनपद की 85.14 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, जिसमें 23.16 करोड़ रुपये की लागत के शिलान्यास एवं 61.98 करोड़ रुपये के लोकार्पण कार्य शामिल हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये देवभूमि, हमारी मातृभूमि है और इसकी रक्षा करने के लिए ही हमने कठोर निर्णय लिए हैं और भविष्य में भी हम लेते रहेंगे। लेकिन, आज मैं, इस मंच के माध्यम से सीना ठोक कर कहता हूं कि आप जितना हमारे निर्णयों का विरोध करेंगे, हम उतनी ही मजबूती से आगे बढ़कर इन निर्णयों को धरातल पर उतारने का कार्य करेंगे। क्योंकि हमारी सरकार फाइलों में नहीं, बल्कि फैसलों में चलती है और यही फर्क है हममें और विपक्ष में।
मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जिन योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है, वे पिथौरागढ़ के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता की परंपरा भारत में प्राचीन काल से चली आ रही है। यह एक-दूसरे को परस्पर सहयोग द्वारा स्वावलंबी बनाने का प्रयास है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2025 को “अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष” घोषित किया है, ताकि वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देकर सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा, विधायक बिशन सिंह चुफाल, मेयर पिथौरागढ़ कल्पना देवलाल, अध्यक्ष जिला पंचायत पिथौरागढ़ जितेन्द्र प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष भटगांई, पुलिस अधीक्षक सुश्री रेखा यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं स्थानीय जनता उपस्थित थी।


रुद्रप्रयाग में सहकारिता मेले का भव्य शुभारंभ

रुद्रप्रयाग। गुलाबराय क्रीड़ा मैदान में पांच दिवसीय सहकारिता मेले का शुभारंभ विधायक भरत चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि सहकारिता महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सशक्त माध्यम है। मेले में कृषि, डेयरी, उद्योग, पर्यटन सहित विभिन्न विभागों और सहकारी समितियों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। सहायक निबंधक आर.एस. राणा ने बताया कि मेला रोजगार सृजन और स्थानीय उत्पादों के प्रमोशन में सहायक होगा।


37.60 लाख रुपये के चेक और 5 माइक्रो एटीएम वितरित

रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग में शुरू हुए सहकारिता मेले में पं. दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत चेक और माइक्रो एटीएम का वितरण किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा कुल 37 लाख 60 हजार रुपये की धनराशि विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, कृषकों और पशुपालकों को प्रदान की गई। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका संवर्धन, स्व रोजगार और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *