हेमकुंड और औली रोपवे परियोजनाओं को लेकर डीएम ने दिए निर्देश

चमोली। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना और औली रोपवे के सुधारीकरण कार्य की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने पर्यटन विभाग और संबंधित एजेंसियों को भूमि चयन, हस्तांतरण और सर्वेक्षण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निजी, राजस्व और वन भूमि के चिन्हांकन सहित अधिग्रहण प्रक्रिया समयबद्ध पूरी की जाए ताकि परियोजनाओं में देरी न हो। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि हेमकुंड रोपवे के लिए समिति गठित की गई है, जबकि औली रोपवे की डीपीआर ब्रिडकुल द्वारा शासन को भेजी जा चुकी है। अधिकारी वर्चुअली भी जुड़े।