पटेल की 150वीं जयंती पर होगी यूनिटी मार्च
रुद्रप्रयाग। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तैयारियों की रूपरेखा तय की गई। सरदार/150 अभियान के तहत 3 नवंबर को जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग और 9 नवंबर को अगस्त्यमुनि में भव्य यूनिटी मार्च निकाला जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, छात्र-छात्राएं और सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल होंगे। रैली में स्थानीय वाद्ययंत्रों के साथ सांस्कृतिक झांकियां प्रस्तुत होंगी।