30 अक्टूबर को लगेगी अदालत
देहरादून। कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), उत्तराखंड की ओर से सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) अदालत का आयोजन 30 अक्टूबर 2025 को देहरादून स्थित कार्यालय परिसर में किया जाएगा। इस जनहितकारी पहल का उद्देश्य जीपीएफ अभिदाताओं की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण करना है। इस विशेष अदालत में लुप्त अंशदान, ऋणात्मक शेष, देरी से अंतिम भुगतान और अन्य लंबित प्रकरणों का समाधान एक ही मंच पर संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में किया जाएगा।