राष्ट्रविरोधियों, जनता का हक छिनने और युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेलने वालों के लिए कठोर हूं मैं: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने किया 49वें श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का शुभारंभ

देहरादून/टिहरी गढ़वाल। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद टिहरी गढ़वाल पहुंचकर नौ दिवसीय 49वें श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का ध्वजारोहण कर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने अमर शहीदों की प्रतिमाओं और स्वतंत्र संग्राम शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
इस मौक पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के हित के लिए हमने कई कठोर निर्णय लिए हैं। इन कठोर निर्णयों के द्वारा हम उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन इन सभी निर्णयों को लेने के कारण विपक्ष कहता है कि हम कुछ ज्यादा ही कठोर हैं।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हां, मैं, कहता हूं कि हम कठोर हैं, लेकिन हम कठोर हैं राष्ट्रविरोधियों के लिए, जनता का हक छीनने वालों के लिए, युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने वालों के लिए और लोगों को गुमराह करने वालों के लिए। क्योंकि हम केवल कुर्सी में बने रहने के लिए काम नहीं करते बल्कि उत्तराखंड का भविष्य बनाने के लिए काम करते हैं। इसलिए प्रदेशवासियों के हित के लिए उन्हें जो भी करना पड़ेगा, वह निसंकोच होकर करेंगे।

कई प्रस्तावों को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल करने की कही बात

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की विभिन्न मांगों और जनहित कार्यों को प्राथमिकता देते हुए कई प्रस्तावों को ’’मुख्यमंत्री घोषणाओं’’ में शामिल करने की बात कही। इनमें ढालवाला में अवशेष बाढ़ सुरक्षा कार्य, मुनिकीरेती में कुंभ मेला-2027 के अंतर्गत सतह पार्किंग एवं एप्रोच रोड निर्माण, नरेंद्रनगर में आपदा से क्षतिग्रस्त नहरों का पुनर्निर्माण, नगर पंचायत तपोवन एवं पावकी देवी (दोगी) में सामुदायिक भवन निर्माण, सब-रजिस्ट्रार कार्यालय की स्थापना, श्रीदेव सुमन उप जिला अस्पताल के लिए एनेस्थीसिया वेंटिलेटर की स्वीकृति, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना, गुल्लरबोगी में पार्किंग निर्माण तथा ह्वेल नदी में चेक डैम निर्माण जैसी घोषणाएँ शामिल हैं।

संस्कृति का दर्पण है कुंजापुरी मेला

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कुंजापुरी मेला उत्तराखंड की संस्कृति का दर्पण है और यह सामाजिक एकता, खेल और विकास का प्रेरक मंच बन चुका है।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में नगर निगम ऋषिकेश के मेयर शंभू पासवान, जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल, एसएसपी आयुष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *