शिविर में 73 लोगों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ विकासखंड के ग्राम दिचली स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर के दौरान निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा 73 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें निःशुल्क आयुर्वेदिक दवाएँ वितरित की गईं। शिविर की शुरुआत योग अभ्यास से हुई। इसके बाद ग्राम मल्ली में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ. रतनमणि भट्ट, प्रधान प्रवीण सिंह रांगड़ सहित जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं।