थलीसैंण क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को थलीसैंण क्षेत्र का विस्तृत दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण, जनप्रतिनिधियों से संवाद और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकों के माध्यम से क्षेत्र की जरूरतों और विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया।
इस दौरान डॉ. रावत ने उपजिला चिकित्सालय थलीसैंण हेतु चयनित भूमि का निरीक्षण किया और आवश्यक भौतिक संसाधनों की उपलब्धता की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने राजकीय चिकित्सालय थलीसैंण पहुँचकर मरीजों से मुलाकात की और अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने के निर्देश दिए। मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में निर्माणाधीन छात्रावास, खेल मैदान और बाउंड्री वॉल आदि कार्यों की प्रगति देखी। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। थलीसैंण प्रवास के दौरान डॉ. रावत ने वन विभाग की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें क्षेत्र में बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष पर चिंता व्यक्त की गई। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु प्रभावी उपाय अपनाने, सोलर फेंसिंग जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग करने और जनजागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत, प्रमुख सुनीता रावत व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।