रुद्रप्रयाग में युवाओं के लिए शुरू हुआ एडवेंचर फाउंडेशन कोर्स

रुद्रप्रयाग। स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान करने की दिशा में पर्यटन विभाग ने सराहनीय कदम उठाया है। विभाग के तत्वावधान में साहसिक गतिविधियों के तहत विशेष ’एडवेंचर फाउंडेशन कोर्स’ की शुरुआत की गई है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद के प्रसिद्ध कार्तिक स्वामी बेस कैंप में आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण में कुल 34 प्रतिभागी सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं। उन्हें माउंटेनियरिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और ट्रेकिंग जैसी साहसिक गतिविधियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कोर्स का उद्देश्य युवाओं को एडवेंचर टूरिज्म एवं पर्वतीय पर्यटन के क्षेत्र में कुशल बनाना है, ताकि वे भविष्य में इन कौशलों का उपयोग कर स्वरोजगार अपना सकें या विभिन्न साहसिक पर्यटन संस्थानों में रोजगार प्राप्त कर सकें।