गन्ने का समर्थन मूल्य बढाने के लिए सीएम धामी से मिलेंगे स्वामी यतीश्वरानंद

रुड़की। लिब्बरहेडी सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड मंगलौर की पंचम वार्षिक सामान्य निकाय बैठक कुरड़ी, मंगलौर स्थित एक बैंकेट हॉल में आयोजित की गई। बैठक में समिति की अध्यक्ष नीशू राठी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 का आय-व्यय लेखा प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से पारित किया। बैठक में समिति की आय बढ़ाने के लिए पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी खोलने, जैविक खेती को बढ़ावा देने तथा सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने जैसे प्रस्ताव रखे गए। साथ ही समिति का अपना भवन निर्माण और गन्ना मूल्य वृद्धि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि समिति पारदर्शी कार्यप्रणाली के साथ किसानों के हित में सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार गन्ना किसानों के प्रति संवेदनशील है और चीनी मिलों द्वारा समय पर भुगतान इसका उदाहरण है। उन्होंने घोषणा की कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग करेंगे। कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, श्यामवीर सैनी, मास्टर नगेंद्र कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन वरिष्ठ सहकार सुशील राठी ने किया।