जगमोहन बने प्रेस क्लब के कार्यवाहक अध्यक्ष

उत्तरकाशी। प्रेस क्लब की आम सभा में अध्यक्ष चिरंजीव प्रसाद सेमवाल के निजी कारणों से छह माह के अवकाश पर होने के चलते सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यवाहक अध्यक्ष चौहान ने प्रेस क्लब की गरिमा और संगठनात्मक एकता बनाए रखने, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में बैंक खाता संचालन की व्यवस्था और नए सदस्यों को सदस्यता प्रदान करने के प्रस्ताव भी पारित किए गए। रितिका शाह (पहाड़ दूरदर्शन बड़कोट), सूर्यपाल भंडारी (पहाड़ संदेश) और भूपेंद्र रावत (कोबरा-न्यूज़) को नवीन सदस्यता दी गई। इस दौरान संरक्षक गंभीर पाल परमार, महासचिव दिगवीर सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश, और दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।