छात्रों को नशा, साइबर और महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक

पौड़ी। महिला थाना, साइबर सेल, सीआईयू और एएचटीयू श्रीनगर की टीम ने शेमफोर्ड पब्लिक स्कूल, देहलचोरी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव, मानव तस्करी, साइबर फ्रॉड, महिला सुरक्षा, यातायात नियम और सोशल मीडिया अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। टीम ने डिजिटल सुरक्षा, साइबर शिकायत नंबर 1930 और नशा संबंधी सूचना नंबर 1933 की जानकारी साझा की।