डीएम ने की पटेल जयंती के कार्यक्रमों की समीक्षा

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशानुसार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन में आयोजित की गई। बैठक में मार्ग निर्धारण, सुरक्षा, पेयजल, स्वच्छता, चिकित्सीय सहायता और यातायात प्रबंधन सहित सभी तैयारियों को समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। 31 अक्टूबर से 15 नवंबर तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकता एवं जनजागरूकता पदयात्राओं का आयोजन किया जाएगा। युवा, विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी कार्यक्रम में शामिल होंगी।