डोईवाला की दो चोरी की घटनाओं का खुलासा, शातिर नकबजन गिरफ्तार

डोईवाला की दो चोरी की घटनाओं का खुलासा, शातिर नकबजन गिरफ्तार
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की सटीक रणनीति और प्रभावी पुलिस टीमवर्क के चलते डोईवाला क्षेत्र में हुई दो बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा कर पुलिस ने एक शातिर अंतरजनपदीय नकबजन को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की स्कूटी, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, नकदी, फर्जी दस्तावेज और चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं।
21 अक्टूबर 2025 को वादी पवन सिंह सौंध, निवासी कस्बा डोईवाला ने कोतवाली डोईवाला में तहरीर दी थी कि उनकी दुकान गुरूनानक ऑटो स्पेयर में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर नकदी चोरी कर ली। इस पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र और संदिग्धों की गतिविधियों का विश्लेषण करते हुए पुलिस अपराधी तक पहुँची।
पुलिस टीम ने भानियावाला-सोंग नदी पुल के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध नीली एक्टिवा स्कूटी सवार को रोका। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। शुरू में उसने अपना नाम अशोक नेगी बताया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने असली नाम पुष्कर सिंह (उम्र 37 वर्ष), निवासी गैरसैंण, चमोली होना कबूल किया।
तलाशी में आरोपी से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 11,000 रुपये नकद, आधार कार्ड, एटीएम, डीएल और अन्य कागजात बरामद हुए। जांच में सामने आया कि आरोपी ने स्कूटी भी एक वर्ष पहले हरिद्वार से चोरी की थी और पुलिस से बचने के लिए उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी। आरोपी ने स्वीकार किया कि 12/13 अक्टूबर की रात डोईवाला स्थित गुरु नानक स्पेयर पार्ट्स दुकान से 70,000 रुपये की नकदी चोरी की थी। वह पूर्व में भी चोरी और धोखाधड़ी में जेल जा चुका है और कई फर्जी पहचान पत्र बनवा चुका है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल
उपनिरीक्षक विनोद सिंह राणा, उपनिरीक्षक सुनील नेगी, हेड कांस्टेबल देवेंद्र नेगी, कांस्टेबल रविंद्र टम्टा, सचिन सैनी, कुलदीप कुमार और एसओजी के आशीष शर्मा शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *