जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुन मौके पर किया निस्तारण

हरिद्वार। तहसील रुड़की के ग्राम पंचायत हलवाहेडी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य 09 नवंबर 2025 को 25 वर्ष पूर्ण कर रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य की 25वीं वर्षगांठ रजत जयंती सप्ताह के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर विकास कार्यों के प्रचार-प्रसार और आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। तहसील रुड़की की 25 ग्राम पंचायतों में ये कार्यक्रम होंगे। शिविर में राजस्व टीम द्वारा ग्राम समाज एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने, अविवादित विरासत निस्तारण, यूसीसी पोर्टल पर प्रमाण पत्र और विवाह पंजीकरण किए गए। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय हलवाहेडी का निरीक्षण कर शिक्षा और मध्यान भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।