पुलिस ने खोला महिला के अधजले शव का राज, लव ट्राइऐंगल बना हत्या की वजह, आरोपी गिरफ्तार’’

पुलिस ने खोला महिला के अधजले शव का राज, लव ट्राइऐंगल बना हत्या की वजह, आरोपी गिरफ्तार’’


उधम सिंह नगर/हरिद्वार। थाना श्यामपुर क्षेत्र के ग्राम गाजीवाली में 18 अक्टूबर 2025 को हाईवे किनारे एक खाली प्लॉट में अज्ञात महिला का अधजला शव मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना का खुलासा किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर सीओ सिटी और थानाध्यक्ष श्यामपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगभग 300-400 वाहनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, भौतिक और वैज्ञानिक साक्ष्य इकट्ठे किए और सोशल मीडिया व फ़ोटो पम्पलेट के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया।
जांच में एक सफेद कंटेनर ट्रक (यूके-18-सीए-4788) संदिग्ध पाया गया। सीसीटीवी कैमरों और सुराग के आधार पर ट्रक के मालिक सलमान पुत्र घसीटा खां को रसियाबड़ से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सलमान ने स्वीकार किया कि उसका सीमा खातून से प्रेम संबंध था, लेकिन वह किसी और से विवाह करना चाहता था। 17 अक्टूबर को काशीपुर में सीमा खातून और सलमान के बीच विवाद हुआ, जिसमें उसने और महिला आरोपी ने मिलकर उसका गला दबा कर हत्या की। शव को श्यामपुर के खाली प्लॉट में ले जाकर पहचान छिपाने के लिए डीजल डालकर जलाया गया।
23 अक्टूबर 2025 को महिला आरोपी पत्नी स्व. नासिर को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रक और डीजल जरीकेन बरामद कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ ’’मु0अ0सं0-110/25’’ के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *