कैबिनेट मंत्री ने किया विकास योजनाओं का शिलान्यास

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर विधानसभा के विकासखंड खिर्सू को बड़ी विकास सौगात मिली है। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यहां शिक्षा, पेयजल और सड़क निर्माण से जुड़ी 17 विकास योजनाओ का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में विद्यालयों के सौंदर्यीकरण, पेयजल टैंकों के निर्माण, संपर्क मार्गों के निर्माण और आवासीय भवनों के जीर्णाेद्धार कार्य शामिल हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गांव-गांव तक विकास पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता है। ग्रामसभा ग्वाड़, कोठगी और कठूली में पेयजल टैंकों के निर्माण के साथ राजकीय इंटर कॉलेज कठुली में विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना की आधारशिला रखी गई। मंत्री ने कहा कि जल्द ही खिर्सू को मॉडल ब्लॉक के रूप में विकसित किया जाएगा। कार्यक्रम में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।