पुलिस ने खोया बैग सकुशल किया बरामद

चमोली। चारधाम यात्रा पर आए इंदौर के यात्री नितिन बंग का कीमती सामान से भरा बैग पीपलकोटी क्षेत्र में गिर गया। यात्री की मदद को कॉन्स्टेबल अनिल रांटा और मुकेश चंद्र तुरंत मौके पर पहुँचे और संभावित रूट की खोज शुरू की। थोड़े समय में बैग सकुशल बरामद कर चौकी लाया गया और नितिन बंग को सौंपा गया। बैग मिलने पर यात्री ने पुलिस का भावुक होकर धन्यवाद किया।