सरकारी कार्य में बाधा डालने और अभद्रता करने वाले 14 लोग गिरफ्तार

कोटद्वार। रामलीला को लेकर देवरामपुर क्षेत्र में विवाद उत्पन्न होने पर पुलिस कार्रवाई के दौरान 10 महिलाओं सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 21 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मोटाढाक मल्ला में हुए विवाद से संबंधित एक व्यक्ति को पूछताछ हेतु ले जाते समय आरोपितों ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।
सीनियर पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर और वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। बाकी अभियुक्तों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है।