पार्टी कार्यकर्ता के रूप में जनता की समस्याएं सुन रहा हूं : रामसुंदर नौटियाल

उत्तरकाशी। भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामसुंदर नौटियाल ने कहा कि वह क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ता के रूप में आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराने का प्रयास कर रहे हैं।
उत्तरकाशी में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि सरकार जनता के मुद्दों पर संवेदनशील है और संगठन जनता के बीच सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। बस स्टैंड क्षेत्र में रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी द्वारा खाद्य सामग्री में थूकने की घटना पर उन्होंने कहा कि यह घृणित मानसिकता का कार्य है और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है और जिले में सभी रेस्टोरेंट एवं दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस वेरीफिकेशन कराया जा रहा है ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि जिले का माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पत्रकार वार्ता में जिला महामंत्री महावीर नेगी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।