लैंड जिहाद से किसी भी विशेष या समुदाय को नहीं किया गया टारगेट: मुख्यमंत्री

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेंट्रल होटल में उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद/डायलॉग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने लैंड जेहाद, ऑपरेशन कालनेमि और राज्य में आपदा प्रबंधन सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से अपने विचार साझा किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लैंड जेहाद का उद्देश्य केवल सरकारी भूमि पर कब्जा करना है, किसी विशेष वर्ग या समुदाय को टारगेट नहीं किया गया। शासन-प्रशासन द्वारा कानूनी प्रक्रियाओं के तहत 9,000 एकड़ से अधिक भूमि खाली कराई गई। ऑपरेशन कालनेमि का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि यह छद्मवेशधारी तत्वों को नियंत्रित करने हेतु चलाया जा रहा है, ताकि देवभूमि उत्तराखंड की पवित्रता बनी रहे।
उन्होंने कहा कि आपदा रोकना संभव नहीं है, लेकिन प्रभावी कार्यवाही और रिस्पॉन्स टाइम कम करके नुकसान को न्यून किया जा सकता है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और सेना ने अपनी जान जोखिम में डालकर राहत कार्य किया। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन है और जनता का समर्थन नहीं पाता।