एसपी उत्तरकाशी ने मासिक अपराध गोष्ठी में दिए दिशा निर्देश

उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने पुलिस लाईन ज्ञानसू में मासिक अपराध गोष्ठी ली। बैठक में उन्होंने पहले सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं। पिछले माह उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना मोरी व बडकोट के दो पुलिस कर्मियोंकृकानि० गणेश राणा और म०कानि० रेखाकृको “मैन ऑफ द मंथ” घोषित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने, बाजारों में भीड़ और जाम से निपटने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने व यातायात योजना बनाने के निर्देश दिये गए। संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु बैरियर/चौक पोस्ट पर सघन निगरानी रखने और ऑनलाइन पोर्टलों की नियमित समीक्षा करने का भी निर्देश दिया गया। बीट कर्मियों को अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण और निगरानी रखने, लम्बित मामलों का त्वरित निस्तारण करने, नशा उन्मूलन, साइबर, महिला और अन्य अपराधों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिये गए। गोष्ठी में सभी थाना/कोतवाली/स्टेशन प्रभारी तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।