29 अक्टूबर से शुरू होगा 5 दिवसीय सहकारिता मेला

रुद्रप्रयाग। 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक अगस्त्यमुनि में आयोजित होने वाले 5 दिवसीय सहकारिता मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग समन्वय के साथ मेले को भव्य और सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि विभाग अपने स्टॉल्स के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाएं। मेले में सहकारी समूहों, स्थानीय उत्पादों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और जनजागरूकता गतिविधियों को विशेष स्थान मिलेगा। बैठक में सीडीओ राजेन्द्र सिंह रावत सहित विभिन्न विभागों और बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।