शिक्षा मंत्री ने तलब की निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की रिपोर्ट

देहरादून। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में सभी जनपदों से निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्य पुस्तकों की टेंडर प्रक्रिया तुरंत शुरू करने और स्कूलों में समय पर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। बैठक में रिक्त प्राथमिक शिक्षक पदों की भर्ती, दुर्गम क्षेत्रों में तैनाती, आपदा से क्षतिग्रस्त स्कूलों का पुनर्निर्माण और शैक्षणिक भ्रमण योजना की प्रगति पर भी चर्चा की गई। सभी विभागीय अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और ऑनलाइन समीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।