सभावाला चौकी क्षेत्र में लगाए यातायात सुरक्षा साइन बोर्ड

देहरादून। सभावाला चौकी क्षेत्र में सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं में कमी हेतु विभिन्न स्थानों पर यातायात साइन बोर्ड लगाए गए। आमजन को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निर्माणाधीन देहरादून-पोंटा साहिब हाईवे की कार्यदायी संस्था एमकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट हेड रविशंकर और सर्वे व डिजाइन मैनेजर श्री अशोक शर्मा से वार्ता की गई। बैठक में हाईवे में सुरक्षा उपाय, कटों पर साइन बोर्ड एवं रेडियम टेप लगाने, तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में निर्माण पूरा होने तक मार्ग बंद रखने के निर्देश दिए गए। आमजन को सड़क सुरक्षा एवं नियम पालन के प्रति सतत जागरूक किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।